Sunita gupta

Add To collaction

प्रभात चिंतन

*💐🌹🌻आज का प्रभात चिंतन🌻🌹💐*
*💐🌹🌻फैसला लेने की शक्ति अनुभव से आती है पर सच्चा अनुभव गलत लिए हुए फैसलों से ही आता है..!!*
*💐🌹🌻सलाह के सौ शब्दों से ज्यादा अनुभव की एक ठोकर इंसान को मजबूत बनाती है, कुछ बातें समझाने पर नहीं बल्कि खुद पर बीत जाने पर समझ में आती है..!!*
*💐🌹🌻ईश्वर सिर्फ  मिलाने का काम करता है संबंधों में दूरियां या नजदीकियां बढ़ाने का काम मनुष्य खुद करता है*
*💐🌹🌻“मैं अपनी ज़िंदगी में सभी को अहमियत इसलिए देता हूँ ताकि, जो अच्छे होंगे वो खुशियाँ देंगे और जो बुरे होंगे वे सबक देंगे”*
*💐🌹🌻किसने क्या चाल चली याद नहीं,सब अपने थे...बस इतना याद है*
_*💐🌹🌻वक़्त को समझना ,समझदारी है.वक़्त पर समझना ज़िम्मेदारी है....!!!!*_
_*💐🌹🌻'अभिमान ' फरिश्तों को भी ,शैतान बना देती है.और 'नम्रता ' साधारण *व्यक्ति,को भी फरिश्ता बना लें देती है....!!!!*_
_*💐🌹🌻मिठास रिश्तों कि बढ़ाये ,तो कोई बात बने.मिठाईयाँ तो हर साल ,मीठी ही बनती है....!!!!*_
 *💐🌹🌻चूप रहकर सबसे ख़ूबसूरत*जो चीज़ निभाई जाती है*वह है‘"प्रेम"* 
*💐🌹🌻रुबरु मिलने का मौका कम मिलता है*इसीलिए*शब्दो से नमन कर लेता हूँ अपनो को.प्रत्येक व्यक्ति किसी न किसी रूप में मुझसे श्रेष्ठ है। अतः मैं सभी श्रेष्ठ व्यक्तिओ को हृदय की गहराइयों से प्रणाम करता हूं.....!!*
*💐🌹🌻भाई-बहन के स्नेह और अटूट विश्वास के पावन पर्व 'भाईदूज' की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।*ईश्वर से प्रार्थना है कि यह पर्व सभी के जीवन में सुख, शांति एवं समृद्धि लेकर आए।*
*स्नेह, विश्वास व समर्पण की प्रगाढ़ता सदैव बनी रहे।*
*‼️जय श्री कृष्ण राधे राधे👏‼️*
*💐🌹🌻शुभ प्रभात वंदनमित्रश्रेष्ठ🌻🌹💐*

सुनीता गुप्ता सरिता कानपुर 

   12
6 Comments

Khan

29-Oct-2022 11:33 PM

Very nice 👍💐👌

Reply

Muskan khan

29-Oct-2022 07:07 PM

Superb

Reply

Sachin dev

29-Oct-2022 06:55 PM

Nice 👌

Reply